उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए और देशी पिस्टल के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी फरहान अख्तर(23) उर्फ चिकना पिता अब्दुल फरीद निवासी मुखर्जी चौक को गिरफ्तार किया है। इससे 52 ग्राम एमडीएमए सहित 1 देशी पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने एमडीएमए निंबाहेड़ा निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ भोला पिता रईस भाई से मंगवाई थी। सद्दाम उर्फ भोला ने यह एमडीएमए फैजान खान निवासी छोटी सादड़ी व मोहसिन खान उर्फ पिंटू निवासी निंबाहेड़ा के जरिए पहुंचाई थी। आरोपी पूर्व में कई बार सद्दाम उर्फ भोला, फैजान व मोहसिन खान से निंबाहेड़ा जाकर एमडीएमए ला चुका है।इसके अलावा आरोपी ने पिस्टल और जिंदा कारतूस इमरान उर्फ कटी निवासी निंबाहेड़ा से 30 हजार रुपए में खरीदना स्वीकार किया। आरोपी ने किसी से अपनी आपसी रंजिश के चलते और लोगों के बीच अपना रुतबा कायम करने के लिए यह पिस्टल खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि मामले अभी 3 आरोपी फरार है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
You may also like
G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी, संस्कृत मंत्रों से हुआ स्वागत
भारत के प्रमुख किलों में से एक जिसमें छुपा है विशाल खजाना, वीडियो में देखे जयगढ़ किले का इतिहास
Jodhpur सीजन में पहले कोहरे के साथ हवा खराब, दिवाली के बाद सर्वाधिक प्रदूषित दिन
जानें कौन हैं सौम्या झा? जिनकी तुलना IAS टीना डाबी से की जा रही
AAI Apprentice Recruitment 2024: 90 रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू, अभी करें आवेदन