Top News
Next Story
NewsPoint

Bharatpur बयाना सड़क हादसे में बस की टक्कर से चार दोस्तों की मौत

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के जाजम पट्टी में मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार बयाना और भरतपुर के चार कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। छात्रों की बाइक को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। आगरा के अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। मगोर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर के अनुसार मंगलवार को बयाना तहसील के गांव नगला माधपुरिया निवासी 21 वर्षीय रितेश पुत्र सुरेश चंद, गांव शेरगढ़ निवासी 21 वर्षीय मुकुल पुत्र बृजेंद्र,

भरतपुर निवासी 20 वर्षीय चेतन जाट और बयाना कस्बे के पठानपाड़ा निवासी 21 वर्षीय रामकेश पुत्र होलू गुर्जर एक ही बाइक पर सवार होकर जाजम पट्टी से मगोर्रा अपने कॉलेज जा रहे थे। चारों छात्र मगोर्रा के गिर्राज महाराज महाविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वे अपनी फीस जमा करने मथुरा कॉलेज जा रहे थे। जैसे ही चारों जाजम पट्टी पुलिस चौकी से 800 मीटर आगे पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही एक प्राइवेट बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार चारों छात्र जमीन पर गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बाइक सवार छात्र जाजम पट्टी से 800 मीटर आगे पहुंचे तो मथुरा की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस ने एक इको कार को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now