Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur गुलामुद्दीन को मुंबई ले गई जिला पुलिस, फरारी में मदद के खुलेंगे राज

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, अनीता चौधरी हत्याकांड में गुलामुद्दीन को पुलिस सड़क मार्ग से मुंबई लेकर रवाना हुई है। यहां उसे उन जगहों पर ले जाया जाएगा जहां उसने फरारी काटी। इसके साथ ही वापस लाने के बाद उससे पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाएगी। बताया जा रहा है कि वह गिरफ्तारी के बाद से लगातार बयान बदल रहा था।वहीं परिजन अपनी मांगों पर अड़े हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। मामले के जांच अधिकारी सरदारपुरा SHO दिलीप सिंह के अस्वस्थ होने के चलते जांच अधिकारी बदला गया है। मामले की जांच अब एडीसीपी सिकाऊ सुनील के पंवार को सौंपी गई है। सात दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोबारा 7 दिन का रिमांड दिया गया है।

सड़क मार्ग से मुंबई ले गई पुलिस

जानकारी के अनुसार, अनीता चौधरी हत्याकांड के आरोपी गुलामुद्दीन का पुलिस अब पॉलीग्राफ टेस्ट करवा सकती है। पुलिस पूछताछ में बार-बार बयान बदलने की वजह से भी जांच में दिक्कत आ रही है इसके चलते पुलिस अब पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा सकती है फिलहाल गुलामुद्दीन को मुंबई में मौका तस्दीक के लिए जोधपुर से ले जाया गया है।पुलिस शनिवार दिन रात गुलामुद्दीन को सड़क मार्ग से मुंबई लेकर रवाना हुई। मुंबई में फरारी के दौरान किन, किन जगहों पर रहा, किसने उसकी फरारी में सहयोग किया इसको लेकर पुलिस अब जांच करेगी। गुलामुद्दीन को पुलिस ने मुंबई से ही गिरफ्तार किया था।

कई राज खुलने बाकी

इधर इस हत्याकांड को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। पूछताछ में बार-बार बयान बदलने की वजह से भी कहीं राज अभी भी अनसुलझे हुए हैं। पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती है कि आखिरकार गुलामुद्दीन ने किसी के कहने पर हत्या की है या उसने लूट की वजह से हत्या को अंजाम दिया। ऐसे ही कई सवाल अभी भी अनसुलझे हुए हैं जिनके जवाब आना अभी बाकी है।

परिजनों के साथ नहीं बनी सहमति

इधर, इस पूरे मामले में अनीता चौधरी के परिजनों के साथ प्रशासन के साथ वार्ता सफल नहीं हुई है। परिजन अपनी मांगों को लेकर धरने पर अड़े हुए हैं। इसके चलते अभी तक बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस ने मृत शरीर अधिनियम के तहत बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन अंतिम संस्कार के लिए परिजनों की सहमति नहीं मिल पाई है। पुलिस अब इसको लेकर आगे की कार्रवाई भी कर सकती है।

500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले

पुलिस ने गुलामुद्दीन को पकड़ने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया। पुलिस हत्याकांड के बाद से 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले हुए गुलामुद्दीन तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि गुलामुद्दीन मुंबई से भी फरार होने वाला था। पुलिस ने बताया कि गुलामुद्दीन नेपाल जाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस को उसके पास से भारत से फरार होने के कई सुराग मिले हैं।डीसीपी ने बताया कि अनीता मर्डर केस की जांच एडीसीपी लेवल के अधिकारी करेंगे। इस मामले में हत्याकांड और शव मिलने के बाद से कई तरह की बात सामने आ रही है। इधर, गुलामुद्दीन के पकड़ में आने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now