भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के डीग जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. दिन दहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक पार्षद पर पुरानी रंजिश के चलते पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिसमें पार्षद के पैरों में दो गोली लगने से गंभीर घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पार्षद को डीग अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से हालात गंभीर हालत होने पर भरतपुर आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीनों बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं.
पार्षद के परिवार पर पहले भी कर चुके फायरिंग
इन्हीं बदमाशों द्वारा पार्षद के परिवार के लोगों पर पहले भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. घायल बीजेपी पार्षद मुकेश ने बताया कि वह दोपहर तीन बजे के आस पास अपनी बाइक से नगर परिषद से अपने घर जा रहा था. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अऊ दरवाजे के पास पहले से ही घात लगाकर खड़े तीन बाइक सवार बदमाशों की ने मुझे देखते ही फायरिंग कर दिया. उनके द्वारा पिस्टल से करीब 5 फायर किए गए.
पार्षद ने कहा कि मेरे दोनों पैरों में एक एक गोली लगने से मैं बुरी तरह घायल हो गया. वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची डीग कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुझे डीग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में भरतपुर रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने एक्सरे कराकर उपचार शुरू कर दिया है.
हिस्ट्रीशीटर जीतू पर फायरिंग का आरोप
आरोप है कि इस घटना को बदमाश साहब सिंह, जीतू और एक अन्य बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. घायल पार्षद ने बताया कि वह डीग नगर परिषद से तीन बार पार्षद है. इसी के चलते साहब सिंह रंजिश रखता है. चार साल पहले मेरे परिवार के तीन लोगों पर इन्हीं बदमाशों में फायरिंग की थी, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. डीग एसपी अखिलेश शर्मा ने बताया कि अऊ गेट के एक पार्षद पर हिस्ट्रीशीटर जीतू के द्वारा फायरिंग की जानकारी मिली है. बदमाशों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.
You may also like
सत्ता में आए तो घोषणा पत्र के वादे पूरे करेंगे : प्रमोद हिंदुराव
राजस्थान में जमीन का पट्टा लेना 8 गुना तक हुआ महंगा, सरकार के इस एक फैसले से टूटी आम-आदमी की कमर
Ekadashi in November 2024: नवंबर के महीने में कब- कब किया जाएगा एकादशी का व्रत, जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
CM Bhajanlal तक पहुंची Jodhpur के Anita Murder Case की आहट, 6 टुकड़ों में कटी हुई मिली थी लाश
मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से ठंड का असर होगा तेज, धुंध भी बढ़ेगी, 6 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे लुढ़का