भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बिजौलिया में स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आज गायत्री परिवार के सैंकडों सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई। व्यवस्थापक भंवर लाल बागड़ी ने बताया-शाहपुरा स्थित धानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी 12 नवंबर को होने वाले खटीक समाज विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार की जिम्मेदारी बिजौलिया गायत्री परिवार को दी गई है।
सम्मलेन में 27 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज से किया जाएगा। विवाह के लिए बिजौलिया से गायत्री परिवार के 35 सदस्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चर से शादी समारोह संपन्न कराया जाएगा।
बैठक में चर्चा की गई कि 18 नवंबर को नाथद्वारा शहर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री धाम का भूमि पूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बिजौलिया से गायत्री परिवार के सदस्य शामिल होंगे। आगामी 21 दिसम्बर को ऊपरमाल बिजौलिया क्षेत्र में ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी। बैठक में यात्रा का रूट चार्ट बनाया गया। यह यात्रा संपूर्ण भारत वर्ष में निकाली जा रही है।
बैठक में मृत्युंजय सिंह, हर्शेन्द्रा कंवर, भंवर लाल बागड़ी, सुनीता धाकड़, निर्मला धाकड़, सुशीला चित्तोड़ा, हरिशंकर खटीक, महेंद्र खटीक, प्रभु लाल धाकड़, तेजमल धाकड़, शैलेश चित्तौड़ा, नितिन चित्तौड़ा, नेहा चित्तौड़ा, गोपाल सोनी, देवी लाल कोली आदि मौजूद रहे।
You may also like
RBI ने इन दो बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, क्या आपका भी है इनमें खाता?
2000 रुपये के नोट पर RBI का नया अपडेट, जानिए क्यों लोग रोके हुए हैं ₹6970 करोड़
अमेरिका में आने लगे रुझान, फिलहाल हैरिस से ट्रंप आगे
रग्बी विश्व कप क्वालीफायर 2027 ; नामीबिया ने स्थानीय कोचिंग टीम नियुक्त की
मनोज तिवारी ने दी शारदा सिन्हा के परिजनों को सांत्वना, कल्पना पटवारी ने कहा- कभी नहीं भरेगी उनकी जगह