Top News
Next Story
NewsPoint

Karauli विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकने की शपथ ली

Send Push

करौली न्यूज़ डेस्क, देवउठनी एकादशी व अबूझ साबो पर बाल विवाह रोकने व जागरूकता लाने के लिए सपोटरा में जागरूकता रैली निकाली गई। विधिक सेवा प्राधिकरण करौली के निर्देश पर सपोटरा उपखंड मुख्यालय पर बाल विवाह जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही विद्यार्थियों को बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई गई। रैली को सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमन मुंडोतिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रवाना होने से पूर्व सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमन मुंडोतिया ने विद्यार्थियों व लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों से अवगत कराया तथा बाल विवाह नहीं करने की शपथ दिलाई।

शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल स्कूली विद्यार्थियों ने नारे लगाकर लोगों को बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया। विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि रामराज बैरवा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बाल विवाह रोकने के लिए सपोटरा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई है। वर्तमान समय में बाल विवाह एक कुप्रथा है, जिसे जड़ से खत्म करना होगा। बाल विवाह रोकने के लिए जिले भर में पुलिस, प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।इस अवसर पर बार एसोसिएशन सपोटरा के सदस्य नाजिर राजीव माली व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now