भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जोधपुर शाखा की ओर से शहर के रेलवे स्टेशन परिसर में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता को लेकर सोमवार को दो दिवसीय कैंप शुरू किया गया। पहले दिन केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के खिलाफ 15 से ज्यादा भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली। कैंप मंगलवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
सीबीआई जोधपुर के सब इंस्पेक्टर नित्यरंजन डे ने बताया कि सीबीआई टीम द्वारा केन्द्र सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों बैंकों, बीमा कंपनियों आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे रिश्वत की मांग, आय से अधिक संपत्ति, पद के दुरुपयोग से संबंधित शिकायतें सोमवार को सुनी गई। सीबीआई टीम के समक्ष कई लोगों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लिखित और मौखिक शिकायतें पेश की। दो दिन तक प्राप्त होने वाली शिकायतों को मुख्यालय पर अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। इन शिकायतों की जानकारी लेकर अधिकारी प्रकरण दर्ज करने और कार्रवाई संबंधी निर्णय लेंगे।
You may also like
06 नवम्बर से इन 5 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव होंगे
हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर, फ्लाइट में इंटरनेट इस्तेमाल पर नया आदेश जारी
ट्रंप की जीत से शेयर बाजार में तेजी, निवेशकों ने कमाए 8 लाख करोड़, सेंसेक्स 1000 अंक उछला
अमेरिका में फिर 'ट्रंप', 19 गोल्फ कोर्स, रियल एस्टेट के बादशाह, जानें कितने अमीर हैं 47वें राष्ट्रपति
Mahindra Thar पर भारी डिस्काउंट: जबरदस्त फीचर्स, दमदार पावरट्रेन और आपके लिए सुनहरा मौका!