करौली न्यूज़ डेस्क, जिला कबड्डी संघ करौली के तत्वाचधान में 34वीं सब जूनियर और 50वीं जूनियर बालक-बालिका वर्ग की दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शहर के त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में 16 से 17 नवंबर तक किया जाएगा। सचिव अब्दुल जब्बार ने बताया कि इसमें से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले का खिलाड़ी ही भाग लेगा या जिस खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन स्टेट संघ में हो गया, वही भाग लेगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक की पास बुक्स, 10वीं मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रमाण पत्र के साथ फोटो कॉफी साथ लेकर आए। प्रतियोगिता में वजन पूर्व की भांति रहेगा। खिलाड़ी जूनियर वर्ग में 20 साल और सब जूनियर में वर्ग में 16 साल से कम होना चाहिए। प्रतियोगिता की एंट्री 15 नवंबर को शाम 5 बजे तक पुष्पेंद्र मीणा, भूपेंद्र बैरवा व मोहम्मद आशिफ के यहां जमा करा सकते हैं। इसके बाद एंट्री नहीं होगी।
You may also like
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया
सांवलियाजी में श्रद्धा का केंद्र होगी मीराबाई की भक्ति भाव मुद्रा वाली 10 फीट ऊंची देश की सबसे बड़ी मूर्ति
सामान्य रहेगा बंगाल का मौसम, हल्की सर्दी की शुरुआत
Baby Girl Name start from 'BH':यूनिक नाम बन जाएंगे सबकी पसंद
KBC 16: स्कूल में बैकबेंचर थे अमिताभ बच्चन, नहीं करते थे होमवर्क, क्लास छोड़कर खाते थे बिस्किट और सैंडविच