टोंक न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर आज शाम तक प्रचार थम जाएगा. रामगढ़, दौसा, झुंझनू, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर और देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हैं. टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर प्रचार के दौरान राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बाग़ी होकर चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को बातों ही बातों में नसीहत दे डाली.
सचिन पायलट ने कहा उनियारा में कहा कि मैंने हमेशा ही नौजवानों को ताकत देने का काम किया है. लेकिन अनुशासन और पार्टी के बाहर निकल कर कोई काम नहीं करना है. उन्होंने कहा कि अनुशासन और पार्टी के बाहर कोई जाता है तो, आगे भी उसका कोई काम बनने वाला नहीं है.
''जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता है''
वहीं सांसद हरीश मीणा ने कहा कि इस विधानसभा का इतिहास यही है कि कांग्रेस सिर्फ 2013 में हारी, उस समय कांग्रेस का वोट बंट गया था. बीजेपी एक बाहर से प्रत्याशी लेकर आई है. नरेश मीणा पर हमला बोलते हुए हरीश मीणा ने कहा कि एक हजार गाड़ियों और शराब का पैसा कौन दे रहा है? वह कहता है, मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. यह आदमी बीजेपी का एजेंट है. इस आदमी के राजस्थान की पुलिस पीछे पड़ी है. यह जिस थाली में खाता है. उसी में छेद करता है.
देवली-उनियारा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार @kcmeena1966 जी के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं जनसभा को संबोधित किया।
वि.स. देवली-उनियारा
@kcvenugopalmp @HC_meenaMP @INCRajasthan @INCIndia pic.twitter.com/s5CTw0Vq2W
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 10, 2024
'राजनीति में भाषा संयमित होनी चाहिए'
सचिन पायलट ने नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच है. पिछले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के 232 सांसद जीतकर आये तो राजस्थान में 11 सांसद जीतकर आये. आज मोदी जी के हाथ बंध गए है. देवली-उनियारा सीट मूलतः कांग्रेस की सीट है. सबने टिकट मांगा और एक को टिकिट मिला.
You may also like
SA vs IND: अक्षर हो सकते हैं बाहर, पेस बॉलिंग में भी बदलाव की उम्मीद, तीसरे टी20 में कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
''अनुशासन में रहें वरना आगे भी काम नहीं बनने वाला'' देवली- उनियारा में सचिन पायलट की नरेश मीणा को नसीहत
PM-JAY: क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना? जानें किसे होगा फायदा
8th Pay Commission: सरकार का बड़ा फैसला, केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलेगी न्यूनतम 34569 सैलरी, सबसे कम पेंशन होगी 17280 रुपए !
Kasganj News: कासगंज में भीषण हादसा, मिट्टी के ढेर में दबकर चार की मौत; कई घायल