पाली न्यूज़ डेस्क , पाली अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस पाली नगर शाखा की ओर से सोमवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशादास सारसर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके प्रमुख सलाहकार डी.आर.के.एस. जोड़, प्रदेश सचिव जितेन्द्र कुमार जैदिया, जिलाध्यक्ष सतीश बिरावट, नगर अध्यक्ष राहुल जोड़ आदि ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पाली नगर निगम के सफाई कर्मचारी से कार्यवाहक जमादार की पदोन्नति शीघ्र कराने, सफाई भर्ती 2024 में वाल्मिकी मेहत्तर समाज के जाति प्रमाण-पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र माना जाए, निगम कर्मचारियों के समस्त परिलाभ जैसे वेतन, डी.ए. वर्दी, पेंशन परिलाभ समय पर दिलाया जाए, पाली शहर में वाल्मिकी-मेहतर समाज का छात्रावास भवन बनाकर छात्रावास की सुविधा शीघ्र दिलाने, पांच मौखा पानी की प्याऊ, यूनियन कार्यालय के पास महर्षि नवल साहब चौराहा बनाने, माही सातम को राज्य सरकार की ओर से सरकारी अवकाश घोषित करने, -वाल्मिकी-मेहत्तर समाज के गरीब परिवार को सरकारी व आर्थिक सहायता दिलाने, पाली नगर निगम में लाखोटिया तालाब पर नवल घाट का निर्माण शीघ्र कराने, वाल्मिकी-मेहत्तर समाज के किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को मुआवजा देने व उनके परिवारजन को आजीवन पेंशन देने, पाली नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर स्थाई रूप से मकान आवंटित करने व लाखोटिया तालाब पर हरिद्वार व पुष्कर की भांति घाट बनवाने की मांग रखी।
You may also like
राष्ट्रपति गुरुवार को गोवा का दौरा करेंगी
चरित्र पर संदेह के चलते पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या
दिल्ली में छठ पूजा पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
नहाय खाय और खरना के साथ छठ पर्व आरंभ, घाट पर की गई सजावट को दिया गया अंतिम रूप, सीटीएम प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा
कठुआ पुलिस ने भगोड़े को किया गिरफ्तार