सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क , कलेक्टर के निर्देशन में शुक्रवार को तहसीलदार सुधारानी ने उपखंड अधिकारी बृजेंद्र मीना के नेतृत्व में गांव मिर्जापुर में चारागाह भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर में खसरा संख्या 237 व 208/1116 रकबा 0.0209 से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। उप जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्व नियमों व अधिनियमों के उल्लंघन के प्रति राज्य सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध अतिक्रमण से संबंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं।
इसकी पालना में पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है तथा भविष्य में भी जारी रहेगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने उक्त चारागाह भूमि से जेसीबी का उपयोग कर निर्माणाधीन भवन को जमींदोज कर अवैध अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीना, उदई मोड़ थानाधिकारी नरेश पोसवाल व जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। इसी प्रकार ग्राम चूली में खसरा संख्या 1173 रकबा 0.11 हेक्टेयर पर मिट्टी की बाड़ आदि लगाकर अतिक्रमण किया गया था। इस पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया तथा रास्ता सुचारू करवाया।
You may also like
दैनिक राशिफल 12 नवम्बर 2024: जानिए आज आपके भाग्य में क्या लिखा है?
भारतीय छात्रों के बचेंगे हजारों रुपये! US में बिना एप्लिकेशन फीस मिलेगा एडमिशन, इन यूनिवर्सिटीज में करें अप्लाई
इस चुनाव में वोटों का धर्म युद्ध लड़ेंगे : फडणवीस
Maharashtra Election : चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संविधान बदलने की झूठी कहानी का अंत हो चुका
MP में IAS अधिकारियों के थोकबंद तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर