Top News
Next Story
NewsPoint

Jalore मारपीट के आरोपी 3 युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Send Push

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर में सुंधा माता के दर्शन कर लौट रहे चाचा-भतीजे की से 4 लोगों ने मारपीट की। मामले में पुलिस ने रविवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 17 सितंबर 2024 को दोनों से मारपीट कर बाइक, मोबाइल और 2500 रुपए छीन लिए थे। पीड़ित गुजरात बनासकांठा जिले के रहने वाले हैं। सुंधा माता के दर्शन कर गुजरात लौटते समय जसवंतपुरा थाना इलाके में रानीवाड़ा रोड पर घटना हुई थी।जसवंतपुरा थाना इंचार्ज प्रताप सिंह कहा- गुजरात के बनासकांठा जिले के छापी पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी राजदीप सिंह (21) पुत्र अजीत सिंह जाधव ने 19 सिंतबर को रिपोर्ट दी थी।रिपोर्ट में बताया कि था कि मैं और मेरे चाचा लक्ष्मण सिंह पुत्र दीवानसिंह बाइक से 17 सितंबर को जालोर के जसवंतपुरा में स्थित सुंधा माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन कर शाम को अपने गांव के लिए रवाना हुए।  रानीवाड़ा जाने वाले रास्ते पर रात करीब 9.30 बजे चार अज्ञात युवकों ने रास्ते में स्कूटी व बाइक लगा रखी थी। हम रुके तो युवकों ने हमला कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने मोबाइल, बाइक व 2500 रुपए तथा अन्य दस्तावेज लूट लिए।

दो आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

जसवंतपुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 आरोपी जसवतंपरा थाना क्षेत्र के मदनलाल पुत्र राणाराम, शिवगढ निवासी भालाराम उर्फ महेन्द्र पुत्र दीनाराम, पुरण गांव निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र बीजलाराम भील को गिरफ्तार किया तथा प्रकरण में माल-मसरूका बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। शेष वांछित आरोपियों की दस्तयाबी के लिए निरन्तर प्रयास जारी है।वहीं, इससे पूर्व 13 अक्टूबर 2024 को जसवंतपुरा पुलिस ने 2 आरोपी जसवंतपुरा के शिवगढ निवासी सूरज उर्फ सुरेश (22) पुत्र लालूराम भील व गोविन्द (24) पुत्र रूपाराम भील की गिरफ्तारी हो चुकी है। कार्यवाही पुलिस टीम में एएसआई भागीरथराम, हेड कॉन्स्टेबल पुनमचंद,कॉन्स्टेबल कैलाश कुमार, सुरेश कुमार व भवरलाल रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now