पांच आरोपियों से कर रहे पूछताछ
पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि पहले पकड़े दो आरोपियों और बाद में पकड़े मुख्य आरोपी हरदीप व हरजिन्द्र तथा सचिन बिश्नोई से पूछताछ की जा रही है। रविवार को गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
बीएसएफ भी दो दिन से सक्रिय
सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल की जगह मुखबिर ने हेरोईन की सूचना पुलिस तक पहुंचा दी। इसके बाद पुलिस के सक्रिय होते ही बीएसएफ भी सक्रिय हो गई। बीएसएफ की खुफिया विंग के डीसीजी महेश चन्द जाट और इंस्पेक्टर तारा चंद टीम के साथ खाजूवाला बॉर्डर एरिया में मुखबिरों के माध्यम से पता लगाने में जुटे हुए थे। परन्तु बीएसएफ से पहले पुलिस ने हेरोईन बरामद कर ली।
असली कहानी... एक मुखबिर ने पुलिस के कान में डाली फूंक
हेरोईन की खेप के बारे में पुलिस के बीकानेर अधिकारियों के कान में पुलिस के एक मुखबिर ने बात डाली थी। इस पर रेंज के महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) को खाजूवाला वृत्ताधिकारी अमरजीत चावला और खाजूवाला थाना जाब्ता के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए भेजा। असल में पुलिस के मुखबिर तक बात पहुंची की 10 बीडी निवासी हरजिन्द्र सिंह उर्फ लाला और हरदीप उर्फ प्रदीप हेरोईन के खरीदार को तलाश रहे है। बिकवाने वाले को कमीशन देंगे। मुखबिर ने खरीदार बनकर इसकी पुष्टि की और पुलिस अधिकारियों को सूचना कर दी।
You may also like
रामनगर में होगी 30 नवंबर से दाे दिवसीय मानसिक रोग विशेषज्ञों की सीएमई
नेत्र रोगियों के लिए “नेत्र कुम्भ” में निःशुल्क सुविधायें
कानपुर: महिलाओं से लूट करने गिरोह का खुलासा, तीन इनामी गिरफ्तार
अराजकतत्वों ने मंदिर में खण्डित की प्रभु श्री राम की मूर्ति
पांच बमनुमा डब्बा और सात खोखा बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस