Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner एक साल पहले पाकिस्तान से आई थी हेरोईन, अब तक पांच जने गिरफ्तार

Send Push
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  करीब एक साल पहले पाकिस्तान से भारतीय तस्करों ने हेरोईन की खेप मंगवाई। यह खेप ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में बॉर्डर के गांव 10 बीडी की रोही के एक खेत में गिराई गई। जो तस्करों के हाथ नहीं लगी। बाद में खेत में फसल कटाई के लिए कम्पाइन चला रहे दो युवकों को मिल गई। दोनों के मन में लालच आ गया और मोटा पैसा कमाने के चक्कर में हेरोईन के खरीदार की तलाश करने लग गए।दो दिन पहले 820 ग्राम हेरोईन की डिलीवरी देने जाते समय पुलिस ने एक हिस्सा पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर शेष 986 ग्राम हेरोईन को पुलिस ने और बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में कुल पांच जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो मुख्य आरोपी, एक हेरोईन का खरीदार और दो उनके सहयोगी है।

पांच आरोपियों से कर रहे पूछताछ

पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत चावला ने बताया कि पहले पकड़े दो आरोपियों और बाद में पकड़े मुख्य आरोपी हरदीप व हरजिन्द्र तथा सचिन बिश्नोई से पूछताछ की जा रही है। रविवार को गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

बीएसएफ भी दो दिन से सक्रिय

सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल की जगह मुखबिर ने हेरोईन की सूचना पुलिस तक पहुंचा दी। इसके बाद पुलिस के सक्रिय होते ही बीएसएफ भी सक्रिय हो गई। बीएसएफ की खुफिया विंग के डीसीजी महेश चन्द जाट और इंस्पेक्टर तारा चंद टीम के साथ खाजूवाला बॉर्डर एरिया में मुखबिरों के माध्यम से पता लगाने में जुटे हुए थे। परन्तु बीएसएफ से पहले पुलिस ने हेरोईन बरामद कर ली।

असली कहानी... एक मुखबिर ने पुलिस के कान में डाली फूंक

हेरोईन की खेप के बारे में पुलिस के बीकानेर अधिकारियों के कान में पुलिस के एक मुखबिर ने बात डाली थी। इस पर रेंज के महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) को खाजूवाला वृत्ताधिकारी अमरजीत चावला और खाजूवाला थाना जाब्ता के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए भेजा। असल में पुलिस के मुखबिर तक बात पहुंची की 10 बीडी निवासी हरजिन्द्र सिंह उर्फ लाला और हरदीप उर्फ प्रदीप हेरोईन के खरीदार को तलाश रहे है। बिकवाने वाले को कमीशन देंगे। मुखबिर ने खरीदार बनकर इसकी पुष्टि की और पुलिस अधिकारियों को सूचना कर दी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now