Top News
Next Story
NewsPoint

Jalore जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

Send Push

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर के मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म सं. 6 में, नाम हटवाने के लिए फार्म सं.7 में तथा वर्तमान प्रविष्टि में संशोधन के लिए फार्म सं.-8 में आवेदन पत्र प्राप्त किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप के गावंडे ने रविवार को जालोर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वालेरा तथा सिराणा सहित क्षेत्र के विभिन्न बूथों का आकस्मिक निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।

विशेष अभियान के तहत मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, विलोपन, स्थानान्तरण करवाने एवं वर्तमान में पंजीकृत मतदाताओ द्वारा अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार के संशोधन से संबंधित आवेदन लिए गए। साथ ही वोटर हेल्पलाइन ऐप, आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी दी गई । इस दौरान उपखंड अधिकारी सायला सूरजभान विश्नोई सहित अन्य कार्मिक व बीएलओ उपस्थित रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now