जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर कानोता थाना इलाके की एक निजी यूनिवर्सिटी में मंगलवार शाम को एक छात्र द्वारा एक छात्रा को अभद्र कमेंट्स करने पर दो पक्षों में हंगामा हो गया। कुछ देर बाद पास के गांव से छात्र पक्ष के 20-25 युवकों ने यूनिवर्सिटी में आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और पीड़ित छात्रा के भाई को चाकू घोंप दिया। कैंपस में खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की। हंगामे के दौरान स्टूडेंट्स ने बचने के लिए खुद को कमरों में बंद किया, लेकिन उत्पातियों ने गेट भी तोड़ दिए।सूचना पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करवाया और घायल को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूनिवर्सिटी और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि मंगलवार शाम एक छात्रा से अभद्र कमेंट्स करने पर छात्रों के दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस मामले में देर शाम चिह्नित कर उत्पात करने वाले सागर, भरत आैर काव्य को पकड़ लिया। बाकी छात्रों की भूमिका के संबंध में वीडियो व फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
You may also like
Jaipur 'जीवन में मोक्ष मार्ग पर चलने के लिए परिवर्तन जरूरी'
Karoli जीएसएस का नाम बदलवाने के लिए चौथे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी
टैरो राशिफल, 21 नवंबर 2024 : बुधादित्य राजयोग से अचानक धन लाभ पाएंगे कर्क समेत इन 4 राशियों के लोग, मिलेंगे खूब खुशियां, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
Jalore हनुमान गदा रथयात्रा के आहोर पहुंचने पर किया स्वागत
Rajsamand फर्जी रजिस्ट्रेशन टैक्स धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार