Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur पुलिस ने आरोपियों का पुरे बाजार में निकाला पैदल जुलूस

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में खेरवाड़ा कस्बे के बंजारिया में बाइक सवार युवक से शराब के पैसे मांगने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का खेरवाड़ा कस्बे में पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी ये कहते चल रहे थे कि अब हम अपराध नहीं करेंगे। आरोपियों को देखने के लिए आस-पास लोगों की भीड़ जुटती गई।

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया- आरोपी आशीष पुत्र चुन्नीलाल डामोर निवासी बंजारिया और रामलाल पुत्र लक्ष्मण डामोर को गिरफ्तार किया गया है। 14 नवंबर की रात को बंजारिया ब्रिज पर हथियारों से लैस बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर मारपीट की थी, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर खेरवाड़ा पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित की बाइक के नंबर देखे और पीड़ित को खेरवाड़ा थाने बुलाया। पीड़ित से रिपोर्ट लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

शराब पीने के पैसे मांगे, नहीं दिए तो मारपीट की

प्रार्थी गौतमलाल पुत्र मोगाजी मेघवाल निवासी रंदेला, सलूंबर ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 14 नवंबर को वह अपने काका के लड़के शंकर के साथ बाइक से रुंदेला गांव से अहमदाबाद जा रहा था। खेरवाड़ा के बंजारिया ब्रिज के पास हथियारों से लैस 4 से 5 बदमाशों ने बाइक के आड़े आकर शराब पीने के पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने युवकों के साथ मारपीट की। अहमदाबाद जाने के चलते बाइक सवार प्रार्थी और उसका चचेरा भाई बिना थाने में रिपोर्ट दिए अहमदाबाद चले गए। पुलिस की सूचना पर प्रार्थी ने खेरवाड़ा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now