Top News
Next Story
NewsPoint

Bundi हाथ टच होने पर शिक्षक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या

Send Push

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी में हाथ टच होने पर विवाद के बाद चार बदमाशों ने सरकारी स्कूल के टीचर की चाकुओं से वार किए। टीचर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टीचर रात 8 बजे ढाबे से खाना खाकर बाहर निकल रहा था। टीचर की मौत के बाद लोगों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। मामला कोतवाली थाना इलाके के लंका गेट का है।कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे सिंती निवासी टीचर मनीष मीणा (26) का कुछ लोगों से मामूली बात पर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मनीष मीणा पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मनीष मीणा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हमले में शिक्षक का साथी सौरभ भी घायल हुआ है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हाथ टच होने से हुआ था विवाद
कोतवाली थाने के एएसआई रामसिंह ने बताया कि शिक्षक मनीष मीणा पुत्र रामलक्ष्मण मीणा लंका गेट क्षेत्र में दो दोस्तों के साथ खाना खाने गया था। इस दौरान वहां 4 लोग आए। खाना खाने के बाद बाहर निकलते समय धक्का लगने से दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बात पर हमलावरों ने पहले तो गाली-गलौज की। बाद में मारपीट पर उतारु हो गए। इस दौरान पहले तो दोस्तों ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद चारों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान शिक्षक जान बचाकर पैदल भागने लगा तो अंबेडकर सर्किल के पास शिक्षक के पैरों में ताबड़तोड़ 5 वार किए। इसके बाद खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गए। वहां मौजूद अन्य लोग और दोस्त टीचर को अस्पताल लेकर आए। ज्यादा खून बहने के चलते इलाज के दौरान टीचर की मौत हो गई।

लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
टीचर के साथ चाकूबाजी की घटना की परिजनों, परिचितों और शिक्षक संघ से जुड़े लोगों को जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। जैसे ही मौत की घटना की जानकारी लगी, तो परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। मौके पर पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा भी मौके पर पहुंचे। घटना के विरोध में लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। शिक्षक की मौत के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे और माहौल गरमाने लगा।

जनवरी में होने वाली थी शिक्षक की शादी
शिक्षक मनीष मीणा की 2 साल पहले थर्ड ग्रेड में नौकरी लगी थी। मनीष मीणा नमाना के स्कूल में पढ़ाता था। बूंदी में वर्तमान में किराए में कमरा लेकर रहता था। शिक्षक अविवाहित था। जिले के बहादुरपुरा गांव में उसकी सगाई हुई थी। जनवरी में शादी होने वाली थी। शिक्षक पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा का भतीजा था। इसके चलते संघ से जुड़े कर्मचारी और पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

एक आरोपी पर पूर्व में हत्या का मामला है दर्ज
एएसआई रामसिंह ने बताया कि हमलावरों में एक आरोपी पर पूर्व में हत्या का मामला दर्ज है। घटना के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है। ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे और अंबेडकर सर्किल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जगह-जगह दबिश दी जा रही है। एसपी राजेंद्र कुमार मीणा खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now