Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner में पहली बार हाइड्रोथेरेपी से लकवा व खेल संबंधी चोटों का उपचार

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल के हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अख्तियार काजी और उनकी टीम ने रविवार को शिवबाड़ी स्थित स्विमिंग पूल में चार मरीजों के उपचार का प्रदर्शन किया। डा काजी ने बताया कि सुरेश भादू उम्र 45 (रक्तस्राव) पिछले 1 साल से, कमल शर्मा उम्र 30 (एसीएल रिप्लेसमेंट), ऋतिक गोदारा उम्र 60 (स्ट्रोक) पिछले 2 साल से तथा राज कुमार उम्र 64 (हेमिप्लेगिया) 6 साल, मूलचंद पेरीवाल उम्र 84 (स्ट्रोक) 3 साल से पीड़ित थे। परीक्षण में फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अख्तियार काजी के साथ डॉ. अनिकेत शर्मा, डॉ. रजा हसन भाटी एवम फिटनेस कोच अल्ताफ, ऋतिक और विशाल ने अपना योगदान दिया।

image

डॉ. काजी ने बताया कि यह पहला प्रयास है। इस थेरेपी से मरीजों को काफ़ी फायदा मिलेगा। इस थेरेपी का लक्ष्य मांसपेशियों को आराम देना, उन्हें मजबूत बनाना, जोड़ों की गति में सुधार करना और दर्द को कम करना है तथा विशिष्ट आबादी में यह मांसपेशियों के समन्वय और संतुलन को बेहतर बनाने में मदद करती है। हाइड्रो-थेरेपी (एक्वाथेरेपी) पानी में की जाने वाली कोई भी गतिविधि है जो पुनर्वास और रिकवरी में सहायता के लिए की जाती है, जो कठिन प्रशिक्षण या गंभीर चोट से हुई हो।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now