Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur मोबाइल टावर से रात को चोरी करने पहुंचे चोर, मामला दर्ज

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में मोबाईल टाॅवर से चोरियां करने वाली गैंग सक्रिय हो चली है। हालांकि इस बार पुलिस की सजगता की वजह से मोबाईल टाॅवर पर चोरी की वारदात होने से टल गई।पूरा मामला आगोलाई से बंबोर जाने वाले मार्ग पर भाटेलाई का है। यहां पर गोदारों की ढाणियों में निजी टाॅवर लगा है। यहां पर रात के समय चोर चोरी के लिए घुसे थे। इस दौरान एक चोर बाहर रैकी कर रहा था। वहीं तीन चोर चोरी के लिए टाॅवर के उपर चढ़े हुए थे। इसी दौरान सुरक्षा अलार्म का मैसेज मोबाईल कम्पनी के आॅफिस पहुंच गया। जिससे सीसीटीवी चैक करने पर चोरों के आने का पता चला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। चोरी का पता चलने पर आगोलाई चौकी इंचार्ज रूघाराम के नेतृत्व में कांस्टेबल चतुराराम और पप्पुराम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के आने की भनक लगते ही चोर मौके से भाग गए।

image

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल टाॅवर, बिजली घर के ट्राॅंसफाॅर्मर में चोरी करने वाली गैंग बनी हुई है। जो रात के अंधेरे में ट्राॅंसफाॅर्मर से मंहगा आॅयल चुरा लेती है। जबकि मोबाईल टाॅवर से बैटरी, वाॅयर व करीब एक लाख रूपए से अधिक कीमत की आरआरयू यूनिट भी चुरा ले जाते हैं। इसके चलते आस पास की जगहों का मोबाईल नेटवर्क भी जाम हो जाता है। नतीजन उपभोक्ताओं को काॅल ड्राॅप या सिग्नल नहीं मिलने से परेशान होना पड़ता है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now