अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर नसीराबादगोविंदसिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय मेंराष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीयविशेष शिविर मंगलवार से प्रारंभ हुआ।एनएसएस योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रंजना अग्रवाल ने बताया कि शिविर काशुभारंभ महाविद्यालय के संजय कनौजियाद्वारा मां सरस्वती का वंदन कर व दीपप्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अग्रवाल केअनुसार शिविर में प्रथम दिन रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के तत्त्वावधान में योगाएवं मेडिटेशन कार्यशाला का आयोजन कियागया। जिसमें संस्थान के योगा गुरु नितेंद्रउपाध्याय ने विभिन्न योगाभ्यासों के द्वारा योगाका दैनिक जीवन में महत्त्व बताया। द्वितीयसेशन में मेडिटेशन ट्रेनर गिरीश गुप्ता नेमानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिएमेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया।
तृतीय सत्र मेंमेडिटेशन गुरू सुमन सेठ ने मेडिटेशन कामहत्त्व बताते हुए कहा कि यह मन का भोजनहै मेडिटेशन शरीर की ऊर्जा को केंद्रित करकेशरीर के विभिन्न विभिन्न अंगों तक फैलाता हैतथा मनुष्य को तनाव मुक्त एवं ध्यान केंद्रीयकरने में सहायता प्रदान करता है। संस्थान केअभय चौधरी ने ऑनलाईन एप के द्वारा योगाएवं मेडिटेशन की प्रक्रिया बताई। चौथे सत्र मेंस्वयंसेवकों में राष्ट्रीय एकता की भावना काप्रचार प्रसार करने के लिए सांप्रदायिकसद्भावना अभियान सप्ताह पर व्याख्यान काआयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अग्रवाल ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकारके ट्रेनिंग कार्यक्रम, कार्यशालाएं एवं विस्तृतव्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसके अंतर्गत 7 दिवसों में श्री रामचन्द्रमिशन हार्टफुलनेस संस्थान, अजमेर, भारतविकास परिषद, नसीराबाद, श्री विवेकानंदसंस्थान, केकड़ी आदि संस्थाओं के सहयोग सेविभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए।कार्यक्रम में डॉ. सुधा मित्तल, डॉ. अनीतारायसिंघानी, विनय कुमार शर्मा, विश्वजीतछतवानी, अजहरुद्दीन, शारदा मीणा आदि नेस्वयंसेवकों में सांप्रदायिक सद्भाव बनाएरखने के संदेश दिए। शिविर में एनएसएस केस्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी डॉ. रंजनाअग्रवाल ने किया। अंत में एनएसएस स्वयंसेविका दिव्या यादव एवं शालिनी ने आभारव्यक्त किया।
You may also like
प्रदूषण से बचाव के लिए आहार में बदलाव जरूरी, एक्सपर्ट की सलाह डाइट पर दें विशेष ध्यान
फीबा एशिया कप क्वालीफायर: नए कोच के नेतृत्व में भारत की नजरें कतर के खिलाफ जीत दर्ज करने पर
सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
उत्तर प्रदेश व पंजाब में सक्रिय कुख्यात बदमाश नीरज पुलिस मुठभेड़ में घायल साथी समेत गिरफ्तार
20 नवम्बर, बुधवार को इन राशियों को मिल सकती है आर्थिकल लाभ और लव लाइफ