Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur ऑक्यूपेंसी, डिमाण्ड देखकर लिया जाएगा नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय

Send Push
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर  ट्रेन का सफर और ज्यादा सुरक्षित व आरामदायक हो, इस दिशा में रेलवे में कार्य कर रहा है। इसके लिए ट्रेनों की गति बढ़ाने, नई सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलाने, नई रेल लाइनें बिछाने, स्टेशनों का इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने सहित कई आमूलचूल परिवर्तन किए जा रहे हैं। जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बातचीत में कहा कि जोधपुर स्टेशन का री-डवलपमेंट, इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन, ट्रैक दोहरीकरण आदि योजनाएं मूर्तरूप ले रही हैं।

हरिद्वार, चेन्नई व अन्य स्थानों के लिए ट्रेनों के विस्तार की मांग बार-बार उठ रही है?

जवाब : कई डिवीजन में ऑपरेशनल व मेंटेनेंस को लेकर समस्याएं आ रही हैं। ट्रेन के रखरखाव व सफाई के लिए वॉशिंग लाइन की समस्या भी है। आने वाले समय में यह कार्य होते ही विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का विस्तार होगा और नई हाई स्पीड़ ट्रेनें भी संचालित होगी।

जोधपुर मण्डल में सानू-हमीरा में विद्युतीकरण अभी भी बाकी है?

जवाब : पूरे जोन व जोधपुर मण्डल में विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। जोधपुर मण्डल में सानू-हमीरा रेलखण्ड पर वायरिंग अरेंजमेंट व थोड़ा तकनीकी काम बाकी है, जो जल्द पूरा कराया जा रहा है। फुलेरा, रतनगढ़, बीकानेर आदि खण्डों में इलेक्ट्रिक ट्रेनें चल रही हैं।

स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य की क्या प्रगति है?

जवाब : कार्य योजनानुसार कराया जा रहा है। निर्धारित समय पर कार्य पूरा होने पर स्टेशन एक नए रूप में सामने आएगा।

प्लेटफॉर्म विस्तार कार्य कहां तक पहुंचा?

जवाब : विस्तार का कार्य भी चल रहा है। 24 कोचों के हिसाब से प्लेटफॉर्म का विकास किया जा रहा है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now