Top News
Next Story
NewsPoint

Rajsamand सांस्कृतिक एवं पशु मेले में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की

Send Push

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद आमेट उपखंड मुख्यालय पर नगरपालिका मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक और पशु मेले के तीसरे दिन रविवार को देशभक्ति पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावणा और आशा वैष्णव ने देशभक्ति गीतों पर समा बांध दिया।दोनों की जुगलबंदी ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं मनोज एंड रिया पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति दी गई। जिसने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए देर रात तक श्रोता और दर्शक जमे रहे।

बारिश ने डाला खलल

पांच दिवसीय मेले के आयोजन के दौरान दो दिन से हुई कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने मेला ग्राउंड में चल रहे मेले में खलल डाल दिया । जिससे बाहर से आए व्यापारियों और दुकानदारों को समस्या का सामना करना पड़ा । वही नगरपालिका के कर्मचारी जहां जहां रास्ते में कीचड़ हुआ है वहां मिट्टी के माध्यम से तुरंत भराव कार्य करते हुए नजर आए। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से रविवार के दिन उमड़ा जन सैलाब। लोगों ने फन जोन में लगे मौत का कुंआ ब्रेक डांस, झूला डायनासोर, औरो टोरो, राज स्टार झूला सुपर-डूपर झूला ट्रेन वाला झूला डंकी सर्कस, डोलर आदि कई प्रकार के मनोरंजन के साधनों का आनंद ले रहे हैं। दूर दराज और आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग मेले में जमकर ख़रीददारी करने में लगे हुए है। वही गौशाला सेवा समिति, महावीर इंटरनेशनल सहित विभिन्न प्रकार की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जगह जगह पेयजल की स्टॉल लगाई हुई है। मेले में पुलिस प्रशासन की टुकड़ियां भी दिन भर गश्त कर रही है। जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न हो ।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now