Top News
Next Story
NewsPoint

Barmer इफको डीएपी व यूरिया खाद की रैक बाड़मेर पहुंची

Send Push

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, रबी फसलों के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी व यूरिया खाद उपलब्ध है। किसानों की मांग के अनुरूप जिला कलक्टर ने राज्य स्तर पर प्रयास कर बाड़मेर जिले के लिए खाद की व्यवस्था करवाई है। बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर इफको कंपनी की ओर से डीएपी व यूरिया खाद की एक-एक रैक सप्लाई की गई है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि जिले में रबी फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। बाड़मेर में डीएपी व यूरिया खाद का मुख्य रूप से उपयोग होता है। किसानों की खाद की मांग को देखते हुए जिला कलक्टर ने राज्य स्तर पर प्रयास कर बाड़मेर जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था करवाई है।

इसके तहत इफको कंपनी की ओर से डीएपी व यूरिया खाद की एक-एक रैक सप्लाई की गई है। बाड़मेर जिले के सहकारी क्षेत्र की क्रय-विक्रय सहकारी समितियों व ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को यह खाद वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रैक से प्राप्त डीएपी एवं यूरिया के अतिरिक्त वर्तमान में जनपद में 502.76 मीट्रिक टन डीएपी, 12951 मीट्रिक टन यूरिया, 609.75 मीट्रिक टन एसएसपी तथा 323.55 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। जनपद में मांग के अनुरूप सहकारी, सरकारी एवं निजी क्षेत्र की उर्वरक कम्पनियों द्वारा यूरिया एवं डीएपी उर्वरक की आपूर्ति निरन्तर की जा रही है। संयुक्त निदेशक डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि वर्तमान में जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now