Top News
Next Story
NewsPoint

Jalore कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए विकास कार्यों को पूरा करवाने की मांग

Send Push

जालोर न्यूज़ डेस्क,  पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत व शुरू किए गए विकास कार्यों को शुरू करने एवं जल्द पूरा करने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुयमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जन अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव शहजाद अली,पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, जिला उपाध्यक्ष शेतान सिंह धनानी, जुल्फिकार अली,जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुपावत आम सिंह परिहार, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार,ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल,कैलाश शर्मा,रमेश सोलंकी, खसराम मेघवाल, अनिल पंडत व अन्य ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत व शुरू किए गए विकास कार्यों को शुरू करने एवं जल्द पूरा करने की मांग की।

जन अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि जालोर जिला मुयालय पर महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जिसमे 325 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कॉलेज, जालोर दुर्ग पर सड़क का निर्माण, जालोर- बागरा फ़ॉर लेन व वीर वीरमदेव- कान्हड़देव का पेनोरमा के टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने एवं कार्यादेश जारी होने के बावजूद काम रुका हुआ है। इन सब कार्यो का पूर्व में शिलान्यास भी हो चुके है,कार्य भी शुरू कर दिए गए थे।मगर भाजपा सरकार आते ही इन सब कार्यो को राजनीतिक लाभ के लिये रोक कर जालौर जिले का अहित हुआ है। इसी तरह दूसरे कार्य अनार मंडी जीवाणा, नरसाणा, भंवरानी, घाणा सड़क, सायला में सिविल न्यायालय, बीओटी सड़क रोहट से जालौर स्टेट हाइवे 16 के सड़क नवीनीकरण, महात्मा गांधी टाउन हॉल समेत अनेक जनकल्याणकारी कार्य रुके हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जालोर के अहित में लगे हुए है।

जालोर शहर की हालत खराब है जबकि 10 वर्षो से भाजपा का बोर्ड व 20 साल से भाजपा के सांसद व 10 साल से विधायक हैं । लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हो रहा है। रोहट से जालोर तक के प्रमुख सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। ब्रॉडगेज होने के पश्चात आज भी जालोर जिला मुयालय से जयपुर, दिल्ली जाने की सीधी रेल सुविधाए नही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेसराज में रोहट से जालोर सड़क मार्ग को लेकर स्थानीय विधायक धरना प्रदर्शन करते थे। आज वे इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में शुरू किये विकास कार्य जिसमे राजकीय नर्सिंग कॉलेज जालोर, जनजाति आवासीय विद्यालय अगवरी आहोर, राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवना जालोर इत्यादि कार्यो को सरकार जल्द से जल्द सभी कार्यों को शुरू कराए। कार्य शुरू नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now