Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur जेबी हाइट्स का जो फ्लैट JDA के रिकॉर्ड में सीज, उसमें ठहरे थे 6 तस्कर

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, यह खबर पुलिस की कमजोर मुखबिरी का उदाहरण है। गत 3 अक्टूबर को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के इनपुट पर बोरानाडा पुलिस ने गंगाणा रोड स्थित जेबी हाइट्स के एक अपार्टमेंट पर छापा मारा। वहां एक फ्लैट में 6 तस्करों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा।

इनमें फींच के बड़नावा की ढाणी निवासी विनोद (32), लूणी के फींच निवासी दिनेश उर्फ कालू (38), फींच हमीर नगर निवासी रामस्वरूप (32), बाड़मेर सरली बैरड़ों की ढाणी निवासी गोकलाराम (30), फींच हमीर नगर का महेंद्र (19) व बाड़मेर रामदेवरिया का मगाराम (32) शामिल था।जेबी हाइट्स के 15 फ्लैट जेडीए के रिकॉर्ड में सीज हैं। सीज फ्लैट नंबर 808 में गैंग को पकड़ा। तस्करों को वहां किसने और क्यों ठहराया, इसका पता नहीं चला है। कॉलोनाइजर्स या तस्करों को ये फ्लैट देने वाले मालिक पर कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि 25 दिन पहले कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं। तस्करों के पास से 3 अवैध पिस्टल, 4 मैगजीन व 15 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। दो आरोपी 75 हजार और 25 हजार के इनामी हैं।

आरोपियों के मोबाइल से निकला 500 रु. के असली स्टांप पर झूठ का एग्रीमेंट

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से 500 रु. के स्टांप पर किरायानामा बरामद किया। ये रोहिचा कलां के ताड़ियों की ढाणी निवासी लुंबाराम (30) के नाम से है। एग्रीमेंट के मुताबिक जेबी हाइट्स के 808 नंबर फ्लैट का मालिक दीपक कुमार को बताया है। मगर एग्रीमेंट में फ्लैट मालिक के आधार नंबर उम्र का जिक्र ही नहीं है। दोनों पक्षों से किसी की साख नहीं है। एग्रीमेंट 24 जुलाई 2023 का बताया है। जेडीए रिकॉर्ड के मुताबिक फ्लैट फरवरी-21 से सीज है।

कोर्ट के आदेश पर सीज हुए थे फ्लैट

हाईकोर्ट में विचाराधीन अवमानना डीबी प्रकरण संख्या 371/2016 रवि लोढ़ा बनाम सीएस राजन की अनुपालना में बहुमंजिला में पार्किंग की पालना के क्रम में उपायुक्त दक्षिण के आदेश पर कार्रवाई की गई। अतिक्रमण निरोधक दस्ता जेबी हाइट्स पहुंचा। अंडरग्राउंड पार्किंग पर नियम विरुद्ध निर्मित 15 रिक्त आवासीय फ्लैट्स को बंद कर नोटिस लगाया था। इसमें 808 फ्लैट भी शामिल था। मुखबिर तंत्र भी कमजोर, एजीटीएफ ने सूचना दी, लोकल थाना अनजान... फ्लैट में तस्कर लंबे समय से छुपे थे। न तो स्थानीय पुलिस को पता चला, न बीट कांस्टेबल को। पुलिस मुखबिर तंत्र फेल साबित हुआ। वहीं फ्लैट मालिक जसवंत सिंह इंदा का कहना है कि जमीनों के मामले बेटा राजेंद्रसिंह देखता है।  राजेंद्र से संपर्क किया तो उसने फोन नहीं उठाया।

राजर्षि राज वर्मा, डीसीपी (पश्चिम)

जसवंत सिंह इंदा के नाम से रजिस्ट्री, जेबी हाइट्स में पार्टनरशिप भी: फ्लैट 808 की रजिस्ट्री जसवंतसिंह इंदा के नाम से है। 15 अक्टूबर 2018 को रजिस्ट्री हुई। निजी बैंक से लोन चल रहा है। जेबी हाइट्स में इंदा की भी पार्टनरशिप है। पुलिस ने अफसरों के निर्देश को नजरअंदाज कर न तो कॉलोनाइजर्स पर कार्रवाई की न ही फ्लैट किराए देने वालों पर। बोरानाडा थाना पुलिस को डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने फ्लैट मालिक व कॉलोनाइजर पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now