Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur राशन डीलर नहीं करेंगे फ्री में सीडिंग का काम, मांगेंगे 50 रुपए प्रति राशन

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर राशन डीलरों ने अब किसी भी प्रकार की सीडिंग का काम फ्री में करने से मना कर दिया है। मंगलवार को राशन डीलर यूनियन से इस संबंध में एसडीएम सुनील पंवार को अतिरिक्त खाद्य आयुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने बताया कि राशन डीलर अब सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जिनमें एलपीजी व आधार सीडिंग, केवाईसी निशुल्क नहीं करेंगे।

image

राशन डीलरों ने प्रत्येक राशन कार्ड पर 50 रुपए मेहनताना दिए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार चाहे तो यह राशि कार्डधारक से दिलवा सकती है। इस अवसर पर राशन यूनियन के जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, गोरधनराम मेघवाल, हितेश पुरी, भागीरथ मेघवाल, प्रवीण शर्मा, आमदीन तेली, गणेश शर्मा, जयकिशन बोहरा, मौजदीन तेली, सांगाराम मेघवाल, प्रेमाराम पंवार, डूंगरसिंह कोलू आदि डीलर उपस्थित थे।
 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now