Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer बिजली लाइन से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी, लगाया जुर्माना

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर शहर में बिजली सप्लाई का जिम्मा सम्भाल रही टाटा पावर ने 38 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान 2 कंज्यूमर बिजली लाइन से सीधा तार डालकर चोरी करते पकड़े गए। इन पर छह लाख का जुर्माना लगाया है।टाटा पावर के जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया-बिजली चोरी रोकथाम अभियान के अंतर्गत टीम ने सासी बस्ती क्षेत्र और चौधर मोहल्ला दरगाह क्षेत्र में छापामारी की। इस दौरान यहां कुल 38 किलोवाट की बिज़ली चोरी मिली। यहां पर उपभोक्ताओ द्वारा अवैध रूप से सीधी लाइन से तार जोड़कर बिज़ली चोरी की जा रही थी I टीम ने यहां से अवैध तार जब्त कर छह लाख का जुर्माना लगाया।

imageimage

टाटा पावर ने अपील की है कि कोई भी कंज्यूमर क्षेत्र में कहीं भी बिजली चोरी की कोई भी सूचना एनफोर्समेंट एवं विजिलेंस विभाग के नंबर 7412006789 पर कॉल करके या मैसेज के माध्यम से दे सकता है। सूचना पूर्णरूप से गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही नियम अनुसार उचित पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा I

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now