Top News
Next Story
NewsPoint

Jodhpur कलेक्टर ने मिशन बायोगैस को लेकर किसानों से किया विचार-विमर्श

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, फलोदी जिला मुख्यालय पर बुधवार को उरमूल सीमांत समिति बज्जू एवं फार्म इंडिया फाउडेंशन ने मिशन बायो गैस को लेकर जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान कलेक्टर हरजीलाल अटल ने कहा कि फलौदी जिले में पशुपालन एवं कृषि कार्य जीवन यापन के मुख्य आधार है, बायोगैस का अभियान पशुपालन एवं कृषि से ही जुड़ा हुआ है।खेती में दिनों दिन कीटनाशकों उपयोग बढ रहा है, जो मानव जीवन के लिये हानिकारक है। बायोगैस सस्ते ईधन एवं जैविक खेती का अच्छा माध्यम है, हमें ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को मिशन बायोगैस अभियान से जोड़ना होगा। इसके लिये साझा प्रयासों की आवश्यकता करने होगें। आपने जिला प्रशासन द्वारा सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया।

अटल ने स्वच्छ भारत अभियान एवं पौधरोपण अभियान में भी एनजीओ एवं जनप्रतिनिधियों से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर उरमूल सीमांत समिति बज्जू के कार्यक्रम समंवयक पुखराज जयपाल एवं सूरज सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए मिशन बायोगैस को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए फील्ड के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया। संवाद कार्यक्रम में चंपादेवी पंवार, चनणाराम सेजू, गोविंद चौहान एवं मुकेश कुमार ने बायोगैस उत्पादन के अनुभव साझा करते हुए इसे सस्ते ईधन एवं जैविक खेती का अच्छा एवं सस्ता माध्यम बताया है। इस दरम्यान बायोगैस को लेकर लघु फिल्म दिखाई गई। इस अवसर पर बायोगैस के प्लांट को आमजन के लिये प्रदर्शित किया गया। जो लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी प्रकाश छंगाणी, फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन सिंधी, देचू प्रधान सिमरथाराम गोयल, उरमूल सीमांत समिति बज्जू की अध्यक्ष सुशीला ओझा, सचिव सुनील लहरी, डेजर्ट रिसोर्स सेंटर के निदेशक अंशुल ओझा, केवीके अध्यक्ष डॉ. एसके बैरवा, कृषि विभाग फलोदी के संयुक्त निदेशक जगदीशचंद्र मेघवंशी, कमला रंगा, आरपी हर्ष एवं सिस्टमा के नित्यानंद सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए मिशन बायोगैस में फलोदी को अव्वल लाने के लिये साझा प्रयासों की आवश्यकता जताई।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now