दौसा न्यूज़ डेस्क,बसवा थाना क्षेत्र के कोलाना गांव के चक्रेवासा में मंगलवार रात को एक खेत में अचानक आग लग गई, जिससे करीब 90 मन कड़ब जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। गांव के पूसाराम मीना ने बताया कि रात करीब 8 बजे उनके खेत में रखे कड़ब में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे कड़ब को अपनी चपेट में ले लिया। पहले तो ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके।
इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई और दमकल टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पशुओं के चारे की समस्या पूसाराम मीना ने बताया कि कड़ब का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में किया जाता है। आग लगने से पशुओं के चारे की समस्या पैदा हो गई है। उन्हें संदेह है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर कड़ब में आग लगाई है। इस संबंध में बसवा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
फिल्म 'सिंघम अगेन' ने पांच दिन में की डेढ़ साै कराेड़ से अधिक की कमाई
रणबीर कपूर की 'रामायण' का पहला पोस्टर जारी, दाे पार्ट में रिलीज हाेगी फिल्म
क्रिप्टो करेंसी मार्केट के लिए डोनाल्ड ट्रंप बन रहे हैं ट्रंप कार्ड, चुनाव के रुझान से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा बिटकॉइन
सब्सक्रिप्शन के लिए खुला स्विगी का आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स से मिले 5,085 करोड़ रुपये
फरार हत्याराेपित काे पुलिस ने दिल्ली से दबाेचा, वर्ष 2022 में हाईकाेर्ट से पैराेल लेकर आया था जेल से बाहर