बीच सड़क पत्थर, ट्रैफिक बदहाल : गणगौर घाट के सामने मुय बाजार के बीच सड़क पर बीचों बीच रखे पत्थर देखकर भी एडीएम ने नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कस्बे के मुय बाजार में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एडि.एसपी दीपक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
घाटों का किया निरीक्षण
मंगलवार को एडीएम (सिटी) गजेंद्र सिंह राठौड़ ने अधिकारियों के साथ पुष्कर सरोवर के घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से मौका निरीक्षण कर ब्रह्मा घाट पर पुरोहितों से बात भी की। घाटों पर व्याप्त गंदगी को देखकर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी लोकेंद्र सिंह को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। नगर परिषद के सहायक अभियंता मुकेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा को पर्याप्त रोशनी एवं सफाई कराने, घाटों पर सूचना तंत्र के रूप में रस्सियां, लाल झंडियां लगाने, गोताखोर सिविल डिफेंस टीम लगाने के निर्देश दिए।
You may also like
सनातन धर्म का संरक्षण व संवर्धन संत समाज का दायित्व : ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी महाराज
भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया : अखिलेश यादव
कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के पहलवानों ने आजमाएं दांव, 57 किलोभार में आदित्य व 61 में अमन प्रथम
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियाें पर आईओए की मुहर
जाने अदरक का पानी पीने से पाचन तंत्र कैसे सही रहता है