Top News
Next Story
NewsPoint

Ajmer घाटों पर गंदगी, सड़क पर पत्थर ट्रैफिक बदहाल, कलक्टर ने जताई नाराजगी

Send Push
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर   अतिरिक्त कलक्टर (शहर) गजेंद्र सिंह राठौड़ के मंगलवार को किए गए दौरे में सरोवर के घाट व मुय बाजार में बदइंतजामियों की पोल खुल गई। उन्होंने सरोवर के घाटों पर गंदगी देखकर नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी लोकेंद्र सिंह को साफ-सफाई के निर्देश दिए। मुय बाजार में बिगड़ी यातायात व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई।पुष्कर मेला शुरू होने के साथ ही श्रद्धालुओं की आवक बढ़ रही है। जिला कलक्टर लोक बंधु मेला इंतजामों के लिए निर्देश दे रहे हैं, लेकिन पुष्कर सरोवर के घाटों, बाजार, गलियों में गंदगी का आलम है। माली मंदिर से लेकर पुराने रंगनाथ मंदिर मार्ग पर बरसाती नाला सीवरेज की गंदगी से अटा पड़ा है। नाले को ढंकने के लिए बेतरतीब लगाए फेरो कवर से राहगीर ठोकेरें खा रहे हैं।

बीच सड़क पत्थर, ट्रैफिक बदहाल : गणगौर घाट के सामने मुय बाजार के बीच सड़क पर बीचों बीच रखे पत्थर देखकर भी एडीएम ने नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने कस्बे के मुय बाजार में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एडि.एसपी दीपक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

घाटों का किया निरीक्षण

मंगलवार को एडीएम (सिटी) गजेंद्र सिंह राठौड़ ने अधिकारियों के साथ पुष्कर सरोवर के घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से मौका निरीक्षण कर ब्रह्मा घाट पर पुरोहितों से बात भी की। घाटों पर व्याप्त गंदगी को देखकर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी लोकेंद्र सिंह को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। नगर परिषद के सहायक अभियंता मुकेश कुमार और कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा को पर्याप्त रोशनी एवं सफाई कराने, घाटों पर सूचना तंत्र के रूप में रस्सियां, लाल झंडियां लगाने, गोताखोर सिविल डिफेंस टीम लगाने के निर्देश दिए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now