Top News
Next Story
NewsPoint

Bundi मृत्यु भोज बंद करने की सख्ती से पालना करे समाज

Send Push

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी अखिल नागरचाल धाकड़ महासभा 108 गांव और श्री धरणीधर सेवा संस्थान की बैठक बुधवार को मांडकला सरोवर के तट पर स्थित भगवान धरणीधर मंदिर में आयोजित हुई। इसमें मृत्यु भोज बंद करने के समाज के पूर्व फैसले की सख्ती से पालना करवाने और समाज फैसले के विरूद्ध कार्य करने वालों के खिलाफ सामाजिक स्तर पर कार्रवाई करने पर चर्चा गई।

image

अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष हेमराज नागर की अध्यक्षता में आयोजित 108 गांव की बैठक में भगवान धरणीधर के डोरे के बाद से 21 जून 2023 से 8 अक्टूबर 2024 की आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। इसके अलावा बैठक में मृत्यु भोज बंद करने के समाज के पूर्व फैसले की सख्ती से पालना करवाने और फैसले के विरूद्ध काम करने वालों के खिलाफ सामाजिक स्तर पर कार्रवाई करने की चर्चा गई। मंडलवार बैठक करने की जिम्मेदारी मण्डल अध्यक्ष को दी गई। इसके अलावा बैठक में मंदिर के मुख्य गेट निमार्ण सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई।बैठक में 108 गांव अध्यक्ष रमेशचंद्र नागर, सूरजमल खेड़ा बालाजी, शिवजीराम, जगजी पटेल, जगदीश प्रसाद गुराई, घासीलाल, शंकर लाल कचरावता, गोपी लाल नैववा, महावीर सोप, श्योजी लाल फौजी, मदन लाल नाहरगंज, प्रहलाद पटेल, कन्हैया लाल जरखोदा, मोती शंकर जजावर, राधेश्याम देवपुरी सहित कई पदाधिकारी व बन्धु मौजूद थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now