अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर शहर में रविवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक पलटा खाया। दिनभर की धूप के बाद अचानक पूरा शहर स्मॉग की चादर में लिपटा नजर आया। इस दौरान सर्दी का असर तेज हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी बढ़ने से सर्दी का असर तेज होने की संभावना है। दिवाली के बाद से ही प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है।
अलवर और भिवाड़ी में प्रदूषण का ग्राफ में इजाफा हो रहा है। रविवार को भिवाड़ी का एक्यूआई 385 पार पहुंच गया है, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। अलवर शहर में भी प्रदूषण की वजह से स्मॉग बढ़ा दिखा। यह इतना ज्यादा था कि अंधेरा होने से पहले ही लोगों को वाहनों की लाइटें जलानी पड़ी। दृश्यता कम होने की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशान का सामना करना पड़ा। शहर में दिनभर हवा भी चली।