Top News
Next Story
NewsPoint

Kota प्रबुद्धजनों ने शहर की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर की चर्चा, निकालेंगे समाधान

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क, रोटरी क्लब में शहर के प्रबुद्धजनों के द्वारा कोटा की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मंगलवार को मीटिंग आयोजित की गई। एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, भामाशाह मण्डी अध्यक्ष अविनाश राठी, एसएसआई के सचिव अनीश माहेश्वरी, रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास, आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, अध्यक्ष बार एसोसियेशन एडवोकेट मनोज पुरी, संयोजक नागरिक मंच नरेश जैन उपस्थित थे। सभी प्रबुद्धजनों ने कोटा में कोचिंग के माहौल व अर्थव्यवस्था को सुधारने के सुझाव दिए।

image

1990 से कोटा में कोचिंग का माहौल बना और धीरे-धीरे इसे ‘एजुकेशन हब’ के रूप में पहचान मिली। आईआईटी और मेडिकल कोचिंग में कोटा के संस्थानों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की। शिक्षा का बेहतर माहौल और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग ने इसे छात्रों के लिए आकर्षक बनाया।संयोजक नागरिक मंच नरेश जैन ने बताया कि 1989 से कोचिंग प्रारम्भ हुई तब सबका सहयोग मिला। प्रारम्भ में एजुकेशन हब बनाने में मेहनत की गई, उसी प्रकार वापस मेहनत करनी होगी. गोविंदराम मित्तल ने कहा कि कोटा की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी की गई है। क्रांति जैन ने कहा कि जब जब कोटा पर संकट आया है हमने मिलकर समाधान किया है। अविनाश राठी ने कहा कि जो भी बच्चे कोचिंग में आते हैं, उनको बेहतर माहौल मिले। नागरिक मंच के नरेश जैन ने आभार प्रकट किया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now