कोटा न्यूज़ डेस्क, रोटरी क्लब में शहर के प्रबुद्धजनों के द्वारा कोटा की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर मंगलवार को मीटिंग आयोजित की गई। एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, भामाशाह मण्डी अध्यक्ष अविनाश राठी, एसएसआई के सचिव अनीश माहेश्वरी, रोटरी क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास, आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, अध्यक्ष बार एसोसियेशन एडवोकेट मनोज पुरी, संयोजक नागरिक मंच नरेश जैन उपस्थित थे। सभी प्रबुद्धजनों ने कोटा में कोचिंग के माहौल व अर्थव्यवस्था को सुधारने के सुझाव दिए।
1990 से कोटा में कोचिंग का माहौल बना और धीरे-धीरे इसे ‘एजुकेशन हब’ के रूप में पहचान मिली। आईआईटी और मेडिकल कोचिंग में कोटा के संस्थानों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की। शिक्षा का बेहतर माहौल और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग ने इसे छात्रों के लिए आकर्षक बनाया।संयोजक नागरिक मंच नरेश जैन ने बताया कि 1989 से कोचिंग प्रारम्भ हुई तब सबका सहयोग मिला। प्रारम्भ में एजुकेशन हब बनाने में मेहनत की गई, उसी प्रकार वापस मेहनत करनी होगी. गोविंदराम मित्तल ने कहा कि कोटा की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी की गई है। क्रांति जैन ने कहा कि जब जब कोटा पर संकट आया है हमने मिलकर समाधान किया है। अविनाश राठी ने कहा कि जो भी बच्चे कोचिंग में आते हैं, उनको बेहतर माहौल मिले। नागरिक मंच के नरेश जैन ने आभार प्रकट किया।
You may also like
IND vs SA: पहले टी20 में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी साउथ अफ्रीका और भारत? देखें
क्या सच में दुनिया की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है इंदिरा गांधी नहर ? वीडियो में देखें इसके बनने की ऐतिहासिक दास्तान
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हरकतें देख एक्स कंटेस्टेंट ने की बैक्टीरिया से तुलना, चाहत पांडे की भी खोली पोल
Ramayana Release Date: प्रत्याशा का अंत! रणबीर कपूर स्टारर रामायण की रिलीज डेट सामने आ गई
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव के पास है टी20 सीरीज में ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका