बीकानेर न्यूज़ डेस्क, रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। आमने-सामने की टक्कर के बाद युवक उछलकर सड़क पर गिरे। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद बस को छोड़कर ड्राइवर भाग गया। हादसा बीकानेर के नोखा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर यातायात को सुचारू किया। वहीं नोखा के ही हिम्मटसर गांव में कार की टक्कर से किसान की मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
कार्यवाहक थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया- हादसे में राधेश्याम (45) पुत्र रामजस बिश्नोई घट्टू निवासी हाल निवासी मोहनपुरा और श्रवण (50) पुत्र हेतराम विश्नोई निवासी घट्टू हाल की मौत हुई हैं। दोनों ट्रक ड्राइवर थे। शवों को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
दोनों ट्रक ड्राइवर बाइक से बुधरा की ढाणी से नोखा की तरफ आ रहे थे। नोखा गांव के पास हाईवे- 62 पर सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों और आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था ठीक नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया।
You may also like
दिलजीत दोसांझ ने हैदाराबाद के गुरुद्वारे में टेका मत्था, गुरुपर्व की दी सबको बधाई
इजरायल को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब, ईरानी सैन्य कमांडर का बयान
अगर पिता की मृत्यु 1956 से पहले हो गई तो बेटी को विरासत का अधिकार नहीं मिलता
महाराष्ट्र चुनाव के लिए गुजरात में अकाउंट खोलकर 100 करोड़ का घोटाला
हिट एंड रन मामले में गिरफ्तारी का कारण बताना महज औपचारिकता