Top News
Next Story
NewsPoint

Bikaner खेत में पानी लगाते समय पैर फिसला डूबने से किसान की मौत

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर के छत्तरगढ़ में डिग्गी में गिरने से किसान की मौत हो गई। किसान खेत में पानी दे रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकालकर मॉच्यूरी में लेकर गए।छत्तरगढ़ पुलिस के अनुसार- किसान करणी सिंह राजपूत अपने खेत में पानी दे रहा था। इस दौरान डिग्गी के पास उसका पैर फिसल गया। वह सीधे डिग्गी में जा गिरा और पानी में डूबने से मौत हो गई। उसके भाई श्रवण सिंह ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

image

बीकानेर के छत्तरगढ़, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर सहित अधिकांश क्षेत्रों में डिग्गी में डूबने से बड़ी संख्या में मौत होती है। इसका कारण होता है कि डिग्गी में प्लास्टिक बिछा होता है, जिससे वापस बाहर निकलने में परेशानी होती है। करीब सात से आठ फीट गहरी डिग्गी में बाहर निकलना आसान नहीं होता। इसी कारण डिग्गी में गिरने के बाद मौत हो जाती है। कई बार तो एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूब जाता है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now