सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। आलनपुर स्थित खाटू श्याम मंदिर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से दानपात्र से करीब पचास हजार रुपए की नगदी चुरा कर ले गए। इसी के साथ ही चोर चांदी के आभूषण भी चुरा कर ले गए।
मंदिर के व्यवस्थापक गणेश अग्रवाल ने बताया कि रात को मंदिर के पुजारी मंदिर का ताला लगाकर सोने के लिए चले गए थे। जिसके बाद चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई। अग्रवाल ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे दो चोर मंदिर में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन चोरों ने मंदिर में प्रवेश कर दानपात्र का ताला तोड़कर दान पात्र में रखी नगदी को चुरा लिया। इसी के साथ ही चांदी की दो चैन, चांदी की दो बांसुरी,
दो बालाजी के छत्र और चांदी के धनुष बाण को भी चोर चुरा कर ले गए। घटना का पता सुबह चला, जब पुजारी मंदिर पहुंचा। मंदिर प्रबंधन ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह में मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर पुलिस ने घटना का जायजा लिया और मौका मुआयना किया। इसी के साथ ही मौके पर SFL टीम को भी बुलाया गया। SFL टीम नहीं यहां पहुंच कर सभी एविडेंस जुटाए। फिलहाल कोतवाली पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लगी हुई है। पुलिस वारदात को लेकर आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
You may also like
दिलजीत दोसांझ ने हैदाराबाद के गुरुद्वारे में टेका मत्था, गुरुपर्व की दी सबको बधाई
इजरायल को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब, ईरानी सैन्य कमांडर का बयान
अगर पिता की मृत्यु 1956 से पहले हो गई तो बेटी को विरासत का अधिकार नहीं मिलता
महाराष्ट्र चुनाव के लिए गुजरात में अकाउंट खोलकर 100 करोड़ का घोटाला
हिट एंड रन मामले में गिरफ्तारी का कारण बताना महज औपचारिकता