बूंदी न्यूज़ डेस्क, शहर में लंकागेट सर्कल के पास सोमवार रात जहां शिक्षक की हत्या हुई वह क्षेत्र विकासनगर पुलिस चौकी के अधीन है। यह चौकी करीब पांच वर्ष से बंद है। ऐसे में यहां के लोगों की सुरक्षा भगवन भरोसे है। शिक्षक की हत्या के बाद भी पुलिस ने इस चौकी की सार संभाल तक नहीं की है। ऐसे में चौकी के मुय गेट पर किसी ने गिट्टी व बजरी का कारोबार तक शुरू कर दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र की विकासनगर चौकी के अधीन ही लंकागेट सर्कल आता है, जहां शिक्षक की हत्या की गई थी। चौकी बंद होने से इस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था भी कोतवाली से तैनात जवानों पर निर्भर है।विकास नगर चौकी क्षेत्र में विकासनगर के अलावा, ऊंदलिया की डूंगरी, गुरुनानक कॉलोनी, लंकागेट, चितौड़ रोड, आरटीओ ऑफिस एवं बायपास क्षेत्र आता है। चौकी पर एक सब इंस्पेक्टर, चार कांस्टेबल एवं एक महिला कांस्टेबल तैनात किया गया था।इस क्षेत्र में करीब तीस हजार से अधिक की आबादी रहती है।
बीट सिस्टम फाइलों में
विकास नगर पुलिस चौकी भवन की दीवार पर चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों के नाम लिखे हुए थे, लेकिन यह सब कई वर्षों से दूसरे थानों में स्थानांतरित हो चुके है। वहीं शहर में बीट सिस्टम भी कहीं नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में घटना होने पर लोग तुरंत पुलिस को सूचना तक नहीं दे पाते है।
You may also like
AUS vs PAK 2nd ODI: 163 रन पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया, हारिस रऊफ ने चटकाए 5 विकेट
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के मद्देनजर भारत तैयार कर रहा है नई व्यापार नीति, हो सकती है मिनी Trade डील
WATCH: ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने प्रसिद्ध कृष्णा को मारा अद्भुत शॉट, कमेंटेटर्स भी रह गए दंग
नेपाल-भारत के बीच दो नई ट्रांसमिशन लाइन पर सैद्धांतिक सहमति
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकराई बस, 3 की मौत, 12 घायल