Top News
Next Story
NewsPoint

Bundi जिले के 601 सरकारी विद्यालय की मरमत के लिए 12 करोड़ की स्वीकृति जारी

Send Push
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी    जिले के 601 सरकारी स्कूलों में आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के तहत स्कूल भवन रिपेयर के लिए 12 करोड़ 2 लाख रुपए स्वीकृत है, जिससे क्षतिग्रस्त भवनों की मरमत का कार्य होगा।जानकारी अनुसार बूंदी जिले के सरकारी स्कूलों के भवन काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रहे थे। बारिश के दौरान छतें टपकना आम बात थी। वहीं कई जगह दीवारों में दरारें आ रही थी। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा जिले के 601 सरकारी स्कूलों में आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा 12 करोड़ 2 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इस राशि से स्कूलों के भवनों की मरमत होगी एवं छात्रों को सुविधा मिलेगी।

ब्लॉक स्तरीय कमेटी ने की अनुशंसासमसा के अधिकारियों का कहना है कि ब्लॉक स्तर पर कनिष्ठ अभियंता, मुय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति के विकास अधिकारी, उपखंड अधिकारी की समिति ने स्कूलों का चयन कर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग को स्कूलों की मरमत के प्रस्ताव भेजे है, जिनको स्वीकृति मिल गई है।कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि 601 विद्यालयों में 570 विद्यालय की मरमत का कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर करवाया जाएगा, वहीं 31 कार्यों का रिपेयर विभाग समसा करवाएगी। रिपेयर कार्य में सबसे पहले छत की मरमत, फर्श, दीवारों में दरार, शौचालय टूट-फूट सहित के कार्य शामिल है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now