Top News
Next Story
NewsPoint

चिकित्सा विभाग डेंगू से मौत के बाद हरकत में, वीडियो में जाने क्या लिया एक्शन

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क !!! कोटा में डेंगू से मौत के बाद चिकित्सा विभाग जागा है। सीएमएचओ आज खुद सर्वे टीमों के साथ शहर पहुंचे। सीएमएचओ जगदीश सोनी कुन्हाड़ी सीएचसी पहुंचे और मरीजों से जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी में भी कूलर और अन्य जगहों पर लार्वा रोधी दवा का छिड़काव करवाया।

इसके बाद सकतपुरा क्षेत्र में सर्वे टीमों के साथ घर-घर जाकर सर्वे किया गया। सर्वे में घरों में जल जमाव की स्थिति देखी गयी. कई स्थानों पर कूलरों में पानी एकत्र था तो कई स्थानों पर टंकियों में एकत्र पानी में मच्छर का लार्वा मिला। ऐसे में वहां लार्वानाशकों का छिड़काव किया गया.

अब तक 178 मामले आ चुके हैं

शहर में अब तक डेंगू के 178 मामले सामने आ चुके हैं. आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. यहां स्क्रब टाइफस के भी 160 मामले सामने आ चुके हैं. चिकनगुनिया ने अब कोटा जिले में भी दस्तक दे दी है. गुरुवार को 1 और शुक्रवार को चिकनगुनिया के 2 मामले सामने आए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीमें अलग-अलग इलाकों में सर्वे कर रही हैं. इसमें मरीजों की जानकारी ली जा रही है। आसपास के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बुखार से पीड़ित व्यक्ति के सैंपल की जांच करायी जा रही है.

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now