Top News
Next Story
NewsPoint

Jalore हनुमान गदा रथयात्रा के आहोर पहुंचने पर किया स्वागत

Send Push
जालोर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर के हनुमन्त धाम में हनुमान की 11 मुखी एवं 84 फीट विशाल मूर्ति निर्माण को लेकर दानराशि संग्रहित के लिए कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वावधान में हनुमन्त धाम की अष्टधातु की 21 फीट विशाल गदा रथयात्रा मंगलवार को शहर में स्थित विभिन्न मंदिरों में पहुंची। इस दौरान नगरवासियों की ओर से ढोल-ढमाकों के साथ स्वागत किया। हनुमान गदा रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ शहर में रामदेव मंदिर मेघवाल समाज, लक्ष्मी-नारायण भगवान मंदिर राजपुरोहित समाज, चामुंडा द्वार स्थित रामदरबार हनुमान मंदिर, रामदेव मंदिर पुराना बस स्टेंड, हनुमान मंदिर सदर बाजार, रामद्वारा, चामुंडा माताजी मंदिर, ठाकुरद्वारा, सरियादेवी मंदिर, महादेव मठ, जबरेश्वर महादेव मंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज बगेची, अनोपदास महाराज की झोपड़ी व पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राइवेट बस स्टेंड पहुंची। इस दौरान नगरवासियों की ओर से रथयात्रा का स्वागत किया गया। हनुमान गदा रथ उदयपुर से रवाना हुआ है। जो संपूर्ण भारत का भ्रमण कर दानराशि संग्रहित कर रहा है। साथ ही सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now