झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, बिसाऊ कस्बे में अधिकतर दुकानदार दस रुपए का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं।कई बार दस रुपए का सिक्का नहीं लेने पर दुकान, थड़ी, ठेले पर ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस हो जाती है। जबकि दस रुपए के सिक्के पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। कई शहर कस्बों में इसे आसानी से स्वीकार किया भी जा रहा है। दरअसल बिसाऊ में 10 के सिक्के पर अघोषित पाबंदी सी लगा रखी है। व्यापारी, ऑटो वाले, ठेले वाले कोई भी 10 रुपए का सिक्का स्वीकार नहीं करता। इनके पास मना करने की कोई पुता वजह भी नहीं है। सिर्फ दूसरों को देखकर ही खुद भी दस रुपए का सिक्का लेने से मना कर देते हैं। पूछने पर जवाब मिलता है कि हमसे भी दस रुपए का सिक्का कोई नहीं लेता।
एक भी मामला दर्ज नहीं
शहर में करीब सात साल से 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन बंद है। हालांकि प्रशासन के पास इस मामले में अभीर तक एक भी शिकायत नहीं पहुंची है। पुलिस में भी 10 का सिक्के नहीं लेने को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।
इनकार नहीं कर सकते
रिजर्व बैंक ने कभी भी 10 रुपए के सिक्के बंद नहीं किए। कोई कारोबारी इसे लेने से इंकार करता है और उसकी शिकायत होती है तो यह राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान माना जाएगा। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
You may also like
शाओमी इंडिया के मुरलीकृष्णन कंपनी में साल के अंत तक ही संभालेंगे अध्यक्ष पद
सीएम नीतीश कुमार ने किया अबुल कलाम आजाद स्मारक का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
पटना : नहाए खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रतियों ने बताया महत्व
एक्मे सोलर आईपीओ में केंद्रित आय, सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता निवेशकों के लिए प्रमुख जोखिम : ब्रोकरेज
दो दशक बाद दोबारा शुरू हो सकता है एफ़्रो-एशिया कप