दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई के निकट निहालपुरा में चल रही दयालजी महाराज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मैच भनोखर की टीम व निहालपुरा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निहालपुरा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। जवाब में भनोखर की टीम ने 9.4 ओवर में चार विकेट खोकर 83 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। भनोखर के नंदकिशोर मैन ऑफ द मैच व पवन कुमार मैन ऑफ द सीरीज रहे।
समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, निर्णायकों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। विजेता भनोखर टीम को 41 हजार रुपए व ट्रॉफी तथा उपविजेता निहालपुरा टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व सरपंच प्रतिनिधि रामभरोसी मीना ने कहा- खेलों से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ भाईचारे की भावना का विकास होता है। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका महावीर मीना महुखुर्द व महेंद्र गुर्जर ने निभाई। कमेंटेटर नरेश निहालपुरा व स्कोरर जनक निहालपुरा रहे। इस अवसर पर इंद्राज मीना पूर्व सरपंच, रमेश माली, गीला पटेल, सुरेंद्र मीना, मुकेश कुमार, सुरेश मेंबर, विश्राम मीना सहित अन्य मौजूद रहे।
You may also like
पीएम मोदी ने अमित शाह को गुजराती नववर्ष की शुभकामनाएं दीं
रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से हिंदुओं को नहीं पड़ता फर्क
Tonk उपचुनाव को लेकर 11 से 13 नवंबर तक मौन अवधि घोषित
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की सबसे पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ की नियुक्ति
Gold-Silver Rate Today: रातों-रात सस्ता हुआ सोना-चांदी, धड़ाम से गिर दाम, जानिए क्या हैं आज आपके शहर में भाव