Top News
Next Story
NewsPoint

Pali पशुपालन विभाग की टीम लौटोती गांव पहुंची और सैंपल लिए

Send Push
पाली न्यूज़ डेस्क , पाली   जैतारण क्षेत्र के ग्राम लोटोती में भेड़ व बकरियों में परजीवी संक्रमण रोग फैलने ने रोजना मर रही भेड़ों को लेकर  5 नवबर के अंक में लौटोती गांव में भेड़ों व बकरियों में फैला परजीवी संक्रमण रोग... शीर्षक से समाचार प्रकाशित करने के बाद मंगलवार को पशुपालन विभाग हरकत में आया। जैतारण वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अनोपसिंह खिडिया की अगुवाई में जैतारण व जोधपुर से तकनीकि अधिकारियों की टीम लौटोती गांव पहुंची।पशुपालन विभाग की टीम ने परजीवी संक्रमण रोग से ग्रसित भेड़ों के खून, मूत्र के नमूने लिए। सेपल को जोधपुर लेब में जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही असली बीमारी सामने आएगी। हालांकि प्राथमिक स्तर पर बीमार भेड़ों के लिए दवाइयां भी वितरित की हैं। वहीं मौके पर मृत भेड़ का पोस्टमार्टम कर उनके भी विसरा लिए हैं। ताकि भेड़ों की लगातार हो रही मौतों के सिलसिले को रोका जा सके। लोटोती के धर्माराम गुर्जर, रामलाल ढाडिया, दूदाराम गुर्जर आदि पशुपालकों की भेड़ों के मुंह में झाग आने के बाद वे चक्कर खाकर नीचे गिर जाने के बाद तड़प कर मर रही हैं। इनके परिवार भेड़ पालन पर निर्भर हैं। भेड़ों में अज्ञात रोग फैलने के कारण उनका रेवड़ उजड़ रहा है। पशुपालकों ने भेड़ों के टीकाकरण करने की मांग की है, ताकि यह बीमारी आगे नहीं बढ़ सके।

टीम ने लिए सैपल

लौटोती गांव में भेड़-बकरियों में फैले परजीवी संक्रमण रोग के उपचार के लिए जैतारण व जोधपुर से पशुपालन विभाग के तकनीकि अधिकारियों की टीम पहुंची। मृत भेड़ का पोस्टर्माटम किया। बीमार भेड़ों के प्राथमिक उपचार के लिए खून व पेशाब के सेपल लिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद बीमारी पकड़ में आ जाएगी, ताकि उपचार में आसानी रहेगी। फिर भी प्राथमिक उपचार के लिए पशुपालकों को दवाइयां उपलब्ध करवा दी गई हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now