Top News
Next Story
NewsPoint

Jaisalmer कार्तिक मास महोत्सव महायज्ञ शुरू, देशभर से पहुंचेंगे श्रद्धालु

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर  रामदेवरा में बुधवार से 5 दिवसीय कार्तिक मास महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रामदेव नर-नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसे लेकर पिछले एक महीने से तैयारियां चल रही थीं। विशाल हवन कुटिया का निर्माण किया गया है और अस्थाई टेंट में यजमानों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। इस महायज्ञ में 108 लोग चोपन कुंड में आहुतियां देंगे। कार्तिक माह को पवित्र माना जाता है, और इस आयोजन में महाराष्ट्र के 40 गांवों से भक्तों ने भाग लिया है।

शोभायात्रा से हुआ कार्यक्रम का आगाज

रामदेवरा में आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज शोभायात्रा से हुआ। जो रामदेवरा के रुणीचा कुआ से प्रारंभ हुई और कथा स्थल तक पहुंची। धार्मिक पूजन विधियों के बाद शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कथा स्थल पर मंडप पूजन, पुण्य वचन, वसोरधारा, पंचगव्य, भूमि पूजन, गणेश पूजन सहित देवताओं की पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस महायज्ञ में 5 दिन तक देशभर से हजारों श्रद्धालु शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध भजन गायकों की प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम 6 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। रामदेवरा के पोकरण रोड स्थित जाट धर्मशाला के पास अस्थाई टेंट और पंडाल लगाए गए हैं, जहां श्रद्धालु ठहर सकेंगे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now