Top News
Next Story
NewsPoint

Chittorgarh उप वन संरक्षक रेंज रावतभाटा के निर्देशन में बोराव व जावदा ने की संयुक्त कार्रवाई

Send Push

चित्तौरगढ़ न्यूज़ डेस्क, चित्तौरगढ़ रेंज बोराव के वनखंड बीना का खेड़ा में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक विजयशंकर पांडे के निर्देशन में सहायक वन संरक्षक रावतभाटा व क्षेत्रीय वन अधिकारी बोराव ने संयुक्त रूप से की।

image

वन अधिकारियों ने बताया कि बीना का खेड़ा वनखंड के नाले के सहारे वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की नीयत से 200 से 250 मीटर लंबी पत्थर की दीवार बना दी गई थी। वन क्षेत्र में अतिक्रमण की सूचना मिलने पर तीन टीमें पहुंची। टीमों ने वन विभाग की 8 से 10 बीघा जमीन पर की गई दीवार को खुर्द-बुर्द कर अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।इसी प्रकार वनखंड बिना का खेड़ा पार्ट बी में गिरड़िया बन्नी में भी अतिक्रमण को खुर्द-बुर्द किया गया। कार्रवाई में सहायक वन संरक्षक नारायण सिंह कच्छावा, क्षेत्रीय वन अधिकारी हितेश पटेल, सहायक वनपाल नवल किशोर मीणा, राजेंद्र मीणा, सुनील उपाध्याय, किरण सिंह, पुष्पा राणावत, सेहना मीणा, वनरक्षक विक्रम सिंह, राजू मेघवाल आदि शामिल रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now