दौसा न्यूज़ डेस्क, जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 15 दिसंबर को बांदीकुई जंक्शन होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण के ने बताया कि ट्रेन संख्या 12413 अजमेर - जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से जम्मूतवी के लिए जाएगी। इसी प्रकार इसी दिन सुबह के समय जम्मूतवी से अजमेर जाने वाली पूजा सुपरफास्ट ट्रेन गांधीनगर, जयपुर एवं अजमेर नहीं जाकर खातीपुरा तक जाएगी। ट्रेन संख्या 12195 आगराफोर्ट - अजमेर ट्रेन 15 दिसंबर को जयपुर एवं अजमेर नहीं जाकर खातीपुरा तक जाएगी।
इसी दिन यह ट्रेन शाम को खातीपुरा से आगरा फोर्ट के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 12015 नई दिल्ली - अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिसंबर को नई दिल्ली से चलने के बाद खातीपुरा तक जाएगी। शाम को खातीपुरा से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20937 पोरबंदर - दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन 14 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना होने के बाद अगले दिन जयपुर,बांदीकुई नहीं आकर वाया फुलेरा, रींगस एवं रेवाड़ी होकर दिल्ली सराय रोहिल्ला जाएगी। ट्रेन संख्या 12404 लालगढ़ - प्रयागराज ट्रेन 15 दिसंबर को लालगढ़ से रवाना होने के बाद ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 30 मिनट एवं ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर - वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिसंबर को जोधपुर से 4 घंटे की देरी से चलेगी।
You may also like
Sikar केशवानंद के पांच तैराक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
महाराष्ट्र चुनाव: जलगांव में निर्दलीय उम्मीदवार के घर फायरिंग, 3 राउंड फायर कर भागे हमलावर
Bigg Boss 18 में धमाका करने आ रही हैं ये 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, घरवालों की लगेगी वाट!!
दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' स्तर पर, घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
सरकार का बड़ा तोहफा: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ