चूरू न्यूज़ डेस्क, अखिल भारतीय किसान सभा ने समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली की खरीद शुरू करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को पुनः चालू करने की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान सभा के इंद्राज सिंह व उमराव सिंह ने बताया कि जिले में इस वर्ष 2.85 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर मूंग की बुवाई की गई थी। जिसके अनुसार करीब 20 लाख क्विंटल मूंग का उत्पादन हुआ है। वर्तमान में एमएसपी व बाजार भाव में करीब 1500 से 2000 रुपए का अंतर होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एमएसपी पर खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोलने के बाद करीब दो दिन में ही लक्ष्य पूरा हो जाने की बात कहकर पोर्टल बंद कर दिया
गया। जिसके कारण किसान अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। यह किसानों के लिए बड़ा झटका है। जिले में 80 हजार हेक्टेयर भूमि पर मूंगफली की बुवाई की गई थी। जिसके अनुसार करीब 30 लाख क्विंटल मूंगफली का उत्पादन होने का अनुमान है। मूंगफली में भी एमएसपी और बाजार भाव में 1500 से 2000 रुपए का अंतर होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इसलिए सभी किसानों की मांग है कि उनकी मूंग और मूंगफली की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाए। ज्ञापन में बताया गया कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो 26 नवंबर को जिले के किसान जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
You may also like
30.1 ओवर, 9 मेडन, 49 रन... मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके गेंदबाज ने रचा इतिहास, एक पारी के सभी 10 विकेट झटके
जींद : ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत
ऋषिकेश में प्लास्टिक बैंक योजना हुई सफल, हजारों किलो प्लास्टिक हुआ रीसायकल
बारातियों की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, चार की मौत व छह घायल
सैलानियों के लिए खुला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क, सैलानियों काे तिलक लगाकर किया स्वागत