Top News
Next Story
NewsPoint

Sawai madhopur में पशु चिकित्सा मोबाइल केयर यूनिट शुरू

Send Push

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, अगर आपके घर में पालतू पशु बीमार है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आपको पालतू पशु को सरकारी अस्पताल की जररूत हीं पड़ेगी। इसे लेकर सरकार ने वेटरनरी मोबाइल केयर यूनिट शुरू की है। इस वेटरनरी मोबाइल केयर यूनिट के टोल फ्री नंबर 1962 पर सूचना देकर आप पशुओं के लिए फ्री इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

जिले में सात वेटरनरी मोबाइल यूनिट होगी संचालित

इसके लिए पशुपालन विभाग ने बुधवार को प्रदेश स्तर पर संचालित एकीकृत कॉल सेंटर की शुरुआत की है। इस अवसर पर सवाई माधोपुर में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ राजीव गर्ग की ओर से हरी झंडी दिखाकर जिले में संचालित सात वेटरनरी मोबाइल यूनिट को रवाना किया गया, जो कि पूरी तरह से जीपीएस से लैस है। मोबाइल यूनिट में वेटरनरी डॉक्टर सहित तीन लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है। सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी, बामनवास, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, खंडार, मलारना डूंगर और सवाई माधोपुर ब्लॉक में एक-एक वेटरनरी मोबाइल केयर यूनिट शुरू की गई है। प्रत्येक वेटरनरी मोबाइल केयर यूनिट को एक लाख पशुओं की देखरेख का जिम्मा तय किया गया है। 9 अक्टूबर से इस योजना को धरातल पर उतारकर पशुपालकों के बीमार पशुओं के उपचार के लिए सरकार की ओर से बेहतर सौगात दी गई है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now