झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, उपचुनाव के दौरान बूथ पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी। अत्याधुनिक तीसरी आंख इस पर नजर रखेगी। खास बात यह है कि दिल्ली में बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी, राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, संबंधित जिलों के निर्वाचन अधिकारी और संबंधित आरओ इसे लाइव देख सकेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव 2023 की तुलना में झुंझुनू में ऐसे केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 145 कर दी गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में इनकी संख्या 129 थी। विधानसभा क्षेत्र में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वहीं, राजस्थान के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय व प्रलोभन मुक्त मतदान के लिए आधे से अधिक मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1938 मतदान केंद्रों में से 1122 केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। वेबकास्ट लाइव फीड का विश्लेषण कर उस पर सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए विधानसभा क्षेत्र एवं थाना स्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीना ने बताया कि उपचुनाव में 145 केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य