उदयपुर न्यूज़ डेस्क, भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी की ओर से नए साल पर 27 दिसंबर को बैंकॉक और पटाया का टूर कराया जाएगा। 6 दिन और 5 रातों के इस टूर पैकेज में बैंकॉक में सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, टेंपल एंड सिटी टूर ऑफ बैंकाक और पटाया में कोरल आइलैंड, टिफनी शो घुमाया जाएगा।
इस ट्रिप के लिए राजधानी जयपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 27 दिसंबर को रात 10:35 बजे फ्लाइट है। जो 28 की अलसुबह बैंकॉक पहुंचेगी। 28 से 31 दिसंबर के बीच बैंकॉक और पटाया में घुमाया जाएगा। इसके बाद 1 जनवरी को बैंकॉक से वापसी की फ्लाइट है। बता दें, इससे पहले हाल ही में 3 नवंबर को भी यह टूर गया था, जिसमें पूरे राज्य से पर्यटक शामिल हुए थे। इसमें उदयपुर के 10 से ज्यादा टूरिस्ट थे।
पैकेज में फ्लाइट, थ्री स्टार होटल्स और राेजाना ब्रेकफास्ट-लंच-डिनर
टूर पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी 75675 रुपए, डबल शेयरिंग में 64695 और ट्रिपल शेयरिंग में 59910 रुपए चार्ज है। इस पैकेज में बैंकाक और पटाया स्थित प्रसिद्ध स्थानों की सैर करवाई जाएगी। साथ ही फ्लाइट से आने-जाने की सुविधा, थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने की व्यवस्था, राेजाना ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में), ए/सी डीलक्स बसों द्वारा मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा, टूर गाइड जैसे सुविधाएं दी जाएगी। टूरिस्ट अगर 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए अलग से बेड चाहते हैं तो उसका किराया 59910 रुपए हाेगा। चार साल से अधिक उम्र के बच्चों का बिना बेड का किराया 52075 रुपए तथा 2 से 4 साल तक के बच्चों का किराया 32805 रुपए तय किया गया है।
फ्लाइट 27 दिसंबर को
28 काे टूरिस्ट काे पटाया ले जाएंगे। वहां अल्काजार शो देखेंगे। 29 काे पटाया में कोरल आइलैंड ट्रिप, 30 काे पटाया से वापस बैंकॉक। यहां चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड कराएंगे। 31 दिसंबर काे सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क का भ्रमण।
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य